Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

उदया इंटरनेशनल एकेडमी तथा गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)जिले के भुजैनी स्थित उदया इंटरनेशनल एकडमी में स्वतंत्रता दिवस का महापर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रबंध निदेशक अंकुर राज तिवारी ने ध्वजारोहण कर झंडे को दी सलामी जश्न ए आजादी की मधुर धुन के बीच स्वतंत्रता दिवस की 75 वे वर्षगांठ के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह के आदर्शों पर में चलना चाहिए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली उन्होंने कहा कि अपने कार्य को कर्तव्यनिष्ठा और इमानदारी से करना चाहिए यही स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कर्तव्यनिष्ठा और इमानदारी के कारण ही हम आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं इसलिए उनका हमें सदैव सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती रिमझिम सिंह ,समन्वयक सूर्य प्रकाश मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश झा, सहायक प्रोफेसर डॉ रंगनाथ तिवारी, तथा सभी शिक्षक शिक्षिका हरिशंकर शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला ,अनुराग, प्रवेश तिवारी, खुशबू पांडे, स्नेहा उपाध्याय, राजन ठाकुर, संदीप उपाध्याय, राजेश कुमार, प्रिंस मिश्रा, काजल त्रिपाठी ,तथा कार्यालय अधीक्षक सूर्य सेन मिस्र, पुरुषोत्तम ठाकुर ,रुपेश शुक्ला, सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।।