Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कारवाँ ओपन माइक इवेंट के लिए ऑडिशन संपन्न

बस्ती।16 अगस्त 2021 को सूरज श्रीवास्तव द्वारा सीएमएस स्कूल में आयोजित किए जा रहे कारवाँ ओपन माइक इवेंट के लिए संपन्न हुआ नृत्य और गायन का ऑडिशन चुने गए प्रतिभागी करेंगे प्रतियोगिता में प्रतिभाग।

ऑडिशन का आयोजन प्रेस क्लब बस्ती सभागार में किया गया आयोजकों की टीम में मुख्य रूप से हासिम अहमद विक्की,शांभवी त्रिपाठी,ईना लखमानी,रामेंद्र त्रिपाठी,फैसल सैयद,अमन मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।