Sunday, July 7, 2024
Others

समाजसेवी सुदामा के शिकायत को उपजिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

बस्ती। एन.एच.आई.की लापरवाही के चलते आये दिन नगर पंचायत हर्रैया स्थिति बभनान चौराहे पर होने वाले जल जमाव के चलते न केवल स्थानीय दुकानदारों को अपितु उस मार्ग से आने जाने वाले हजारों राहगीरों को होने वाली समस्या को न केवल शोषल मीडिया के माध्यम से समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी)द्वारा पूर्व में प्रमुखता से उठाया गया अपितु 12/08/2021 एक बार पुनः उन्होंने उक्त समस्या से उपजिलाधिकारी हर्रैया को अवगत कराते हुए समस्या समाधान हेतु एन.एच.आई.व नगरपंचायत को निर्देशित करने का आग्रह किया जिसे त्वरित संग्यान में लेते हुए उपजिलाधिकारी महोदय ने न केवल सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया अपितु जनहित में समस्या समाधान हेतु उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया समाजसेवी के इस पहल व उपजिलाधिकारी की तत्परता का हर्रैया कस्बे के साथ साथ दूर दराज के ग्रामीण भी सराहना कर रहे हैं लोगों को उम्मीद है कि शायद अब जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाय।