जांच शिविर में कमियां देख नाराज हुए विधायक
बस्ती ।बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में आम लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए गुरुवार को अकारी बाजार में कैंप लगाया गया। यहां स्वास्थ्य की जांच के साथ ही कोविड 19 हेल्प डेस्क भी था। क्षेत्र के विधायक रवि सोनकर दोपहर में पहुंचे। निरीक्षण के दौराना कैंप में की जा रही लापरवाही से विधायक नाराज हो गए। कैंप में न तो बीपी नापने का उपकरण न ही दवाएं दिखीं। विधायक ने सीएमओ डा. एके गुप्ता को वहीं से फोन करके इस तरह के कैंप आयोजित करने पर खूब खरी खोटी सुनाई।