Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

प्रभारी जिला जज ने की समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) आगामी 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वशिष्ठ ने जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक ली। उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे मामले जैसे भरण पोषण, वैवाहिक मामले, लंबित एवं प्री-लिटिगेशन मामले, स्थानीय विधियों के अंतर्गत समनीय वाद, वन अधिनियम, किरायेदारी, पुलिस अधिनियम के चालान, मोटर अधिनियम, मनोरंजन कर, बांट माप, प्रचालन अधिनियम, दुकान वाणिज्य अधिकारी, गृहकर, जलकर, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, मेंडबंदी संबंधित प्रकरण आदि का सुलह समझौते के आधार पर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण कराने के विषय मे चर्चा की गई। बैठक में अपर जनपद न्यायधीश एससी एसटी दिनेश प्रताप सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश पाक्सो जैनुद्दीन अंसारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा रानी जायसवाल, सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार सिंह, सचिव जिला प्राधिकरण हरिकेश कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी स्वेता श्रीवास्तव, सिविल जज जूनियर डिवीजन दीपक कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार दुबे, सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी अजित कुमार तथा सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी-द्वितीय मो0 फराज हुसैन उपस्थित रहे।