Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सम्मानित हुये वृद्ध जनः खिले चेहरे, डीएम ने बढाया हौसला

बस्ती । अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर शनिवार को वृद्धा आश्रम बन्तला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि वृद्ध जनों के आदर से ही समाज विकसित और खुशहाल रहेगा, हमें उनके अनुभवों से लाभ उठाना चाहिये। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश उमेश यादव ने कहा कि वृद्ध जनों को न्याय दिलाने के लिये वे सदैव तत्पर है। जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि वृद्धा आश्रम के सभी लोगों ने वृद्धा पेंशन मिलेगा। 16 वृद्ध जनों को पेंशन का लाभ दिलाया जा चुका है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव श्याम प्रकाश शर्मा ने वृद्ध जनांे की स्थिति, आवश्यकता, समाज के बदलते सन्दर्भो पर विस्तार से प्रकश डाला। कार्यक्रम को सत्येन्द्रनाथ मतवाला, बी.के. मिश्र, राम यज्ञ मिश्र, ओम प्रकाशनाथ मिश्र, जलालुद्दीन कुरेशी आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वृद्ध जनों को आदर के साथ ही अवसरों की आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुये डा. राम नरेश मंजुल ने कविताओं के माध्यम से वृद्धजनों की स्थिति को सामने रखा। कार्यक्रम का आयोजन वृद्धाआश्रम के संचालक अतुल शुक्ल और अम्बिकेश्वरमणि त्रिपाठी एवं वार्डेन मीना पाण्डेय के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर सुदामा राय, भद्रसेन सिंह बंधु, डा. रामनरेश सिंह मंजुल, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, पेशकार मिश्र, श्याम प्रकाश शर्मा, रामयज्ञ मिश्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बटुकनाथ शुक्ल, जलालुद्दीन कुरेशी, हरीराम पाल, राधेश्याम श्रीवास्तव को जिलाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने वृद्धाआश्रम के वृद्ध जनों में वस्त्र, फल वितरित किया।