Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

गैंगस्टर के दो वांछित अभियुक्त चढे दुबौलिया पुलिस के हत्थे

कलवारी/बस्ती।(सुनील उपाध्याय) गैंगस्टर के आरोप मे वांछित चल रहे दो आरोपियो को दुबौलाया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चुईल काजी गांव निवासी राजेन्द्र एंव अनिल कुमार जो विभिन्न मुकदमे मे वांछित थे। दोनो पर दुबौलिया पुलिस ने यूपी गैंगस्टर 3(1) के तहत पाबंद भी किया था। जिनकी तलाश काफी दिनो से किया जा रहा था। बुधवार को रामजानकी मार्ग विशेषरगंज कस्बे से मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी, का0 रामाज्ञा एंव का0 गोवर्धन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।