Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

रमना तौफीर गौशाला की बाउड्रीवाल गिरा

कलवारी/बस्ती।((सुनील उपाध्याय) लाखो रूपये की लागत से निर्मित दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के रमना तौफीर गांव के पास बनी वृहद गौशाला की बाउड्रीवाल भरभरा कर गिर गई। बुधवार की रात से हो रही बरसात के कारण बीती रात बाउड्रीवाल का करीब बीस मीटर हिस्सा भरभरा कर गिर गया।
जिससे गौशाला मे रह रहे पशुओ को भाग जाने का रास्ता मिल गया है। वृहद गौशाला की बाउड्रीवाल का निर्माण कार्य बीस लाख रूपये की लागत से होना है बरसात आ जाने के कारण बाउड्रीवाल का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नही हो पाया कि दूसरी तरफ से गिरने भी लगा, ऐसे मे अनुमान लगाया जा सकता है की निर्माण कार्य की गुणवत्ता काफी घटिया होने के कारण बाउड्रीवाल भरभरा कर गिर गई।
इस सम्बन्ध मे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा से पूछने पर बताया की बाउड्रीवाल की दीवार गिरने की जानकारी है। मौके पर कर्मचारियो को भेजा गया है।