Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ विज्ञान से हमें अपने जीवन की सुरक्षा करनी है इसके लिए हवन सामग्री भी खुद ही तैयार किया जाता है-आचार्य देवव्रत आर्य

बस्ती । आर्य समाज बस्ती द्वारा आयोजित कोरोना मुक्ति यज्ञ के क्रम में आज का यज्ञ रेलवे स्टेशन चौराहे पर उपेन्द्र आर्य के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। आज का यज्ञ स्वतंत्रता आंदोलन को अपने जीवन की आहुति देने वाले अमर हुतात्मा खुदीराम बोस की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने बताया कि खुदीराम बोस भारतवर्ष के युवाओं के हृदय में एक प्रेरणा स्रोत के रूप में विद्यमान रहेंगे। बालक खुदीराम के मन में देश को आजाद कराने की ऐसी लगन लगी कि नौवीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और स्वदेशी आन्दोलन में कूद पड़े। छात्र जीवन से ही ऐसी लगन मन में लिये इस नौजवान ने हिन्दुस्तान पर अत्याचारी सत्ता चलाने वाले ब्रिटिश साम्राज्य को ध्वस्त करने के संकल्प में अलौकिक धैर्य का परिचय देते हुए पहला बम फेंका और मात्र 19 वें वर्ष में हाथ में भगवतगीता लेकर हँसते-हँसते फाँसी के फन्दे पर चढ़कर इतिहास रच दिया। इस अवसर पर यज्ञ कराते हुए अचार्य देवव्रत आर्य ने लोगों को बताया कि यज्ञ विज्ञान से हमें अपने जीवन की सुरक्षा करनी है इसके लिए हवन सामग्री भी खुद ही तैयार किया जाता है। उन्होंने लोगों को ऋतुअनुकूल हवन सामग्री तैयार करने की विधि बताते हुए नित्य यज्ञ करने का सुझाव दिया। उपेन्द्र आर्य ने बताया कि 12 अगस्त को लोहिया नगर इटैलिया मुहल्ले में प्रदीप कुमार के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन जाएगा। इस अवसर पर अजय कुमार गुप्ता सपरिवार यज्ञ के यजमान के रूप में शामिल रहे। साथ ही मुहल्ले के अन्य लोगों ने भी आहुतियाँ दी और ईश्वर से सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना की।