Sunday, June 9, 2024
Others

महादेवा विधानसभा में अगस्त क्रांति दिवस पर भाजपा गद्दी छोड़ो पदयात्रा

ब नकटी/बस्ती।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवहन पर अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस इकाई कुदरहा ने उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक) के नेतृत्व में पैदल मार्च कर भाजपा सरकार में महगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसानो नौजवानो पर हो रहें अत्याचार पर विरोध प्रदर्शन कर क्षेत्र में किया पैदल मार्च।

मंगलवार को कांग्रेस इकाई कुदरहा के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक) डॉक्टर किताबउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिभियाँव में इकट्ठा होकर अगस्त क्रांति दिवस का बैनर लेकर भाजपा सरकार में किसानों ,नौजवानों , बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी कर कुदरहा बाजार में पैदल मार्च किया। इस अवसर पर डॉक्टर किताबुल्लाह अंसारी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने किसानों, नौजवानों और महिलाओं से अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से किसान व्यापारी सभी लोग परेशान हैं। नौजवानों से रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज देश में बेरोजगारी पहले से ज्यादा कई गुना बढ़ गए हैं । इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक किसानों नौजवानों और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है और जगह जगह भाजपा के किसान विरोधी नीतियों पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं । पूर्व विधायक रामजीवन ने कहा कि आने वाले समय में जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी । अब उत्तर प्रदेश की जनता इनकी कथनी और करनी में अंतर समझ गई है । अब इनके बहकावे में कोई नहीं आएगा । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार भारतीय, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ अंसारी , अमर बहादुर शुक्ला ,विवेक श्रीवास्तव, दीपेंद्र सिंह, बृजेश कुमार आर्य, सुहेल अहमद, गाजी सुल्तान ,अजहरुद्दीन, शब्बीर, गुड्डू अंसारी, मोहम्मद खालिद अंसारी, अंसार अहमद , याकूब सहित कुदरहा ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें।