Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सीबीएसई 10वीं मे भी एसआर की प्रतिभाओं का बजा डंका, टाॅपर्स हुए सम्मानित

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) सीबीएसई की 10वीं के घोषित परिणाम मे भी जिले के दक्षिणांचल मे स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी का दबदबा कायम रहा। संस्थान के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ ही उच्च ग्रेड हासिल करके छात्र छात्राओं ने संस्थान का गौरव बढ़ाया। संस्थान के टापर्स को प्रबंध तंत्र ने सम्मानित किया। एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के छात्र सत्यम सिंह 93%, ध्रुव प्रकाश पाण्डेय 91%, जान्हवी मद्धेशिया 91%, शुभ्रा अग्रहरि 90.38% और गरिमा ने 90.3% अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरा। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर व पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे तथा शिक्षक शिक्षिकाओं और अभिभावकों को बधाई दिया है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें सफलता का बडा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ही एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। संसाधनों की किसी भी तरह की कमी आड़े नही आने दी जाएगी। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया। सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि संस्थान के एमडी के दिशा निर्देशन और शिक्षक शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम की बदौलत छात्र छात्राएं लगातार सफलता की तरफ अग्रसर हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि छात्र छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर संस्थान के साथ खुद भी निगरानी करते रहें जिससे यहां के बच्चे और बेहतर मुकाम हासिल कर सकें। प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे बधाई देते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की भी सराहना किया। इससे पहले संस्थान ने सभी टाॅपर्स को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी सफलता का जश्न मनाया। इस दौरान हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।