Saturday, April 27, 2024
खेल

ग्रेपलिग खेल को लेकर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन

ग़ाज़ियाबाद। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से जौनपुर जनपद के मछली शहर के शिव गोविंद महाविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्तरीय प्रथम तीन दिवसीय रेफरी, कोच एवं खिलाड़ी सेमिनार के अंतर्गत ग़ाज़ियाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण पद प्राप्त किये। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव मनोज कुमार यादव ने ग्रेपलिंग खेल के बॉर्डर में बताते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अंतर्गत ग्रेपलिंग खेल को भारत सरकार द्वारा रखा गया है जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है और आने वाले ओलिंपिक एवं अन्य राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धाओ को ध्यान में रखते हुए यह तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया था जिसमे रेफरी, कोच एवं खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ साथ अन्य बारीकियां भी सिखाई गई।
मेरठ मंडल ग्रेपलिंग कमेटी एवं ग़ाज़ियाबाद ग्रेपलिंग कमेटी सचिव शाहनवाज चौहान ने प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय रेफरी के रूप में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया तो वहीं आमिर, अजय कुमार, सरफराज चौहान, अभय कुमार, लोकेश कुमार, ने कोच के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। प्रशिक्षक एवं तकनीकी निदेशक ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया जगमेन्द्र पांचाल ने कहा कि सभी ने पूर्ण लग्न के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की जो ग्रेपलिंग के सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करता है हमे उम्मीद ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय मे ग्रेपलिंग में भी भारतीय खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। ग़ाज़ियाबाद से ही सुजान, आदित्य, शाद, धनराज एवं अयान द्वारा भी सेमिनार में प्रतिभाग किया गया।