Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

आर्य समाज 22 मई से निरंतर प्रयास कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए कर रहा है जागरूक

बस्ती। कोरोना के कहर से लोगों को निजात दिलाने के लिए आर्य समाज गत 22 मई से निरंतर प्रयास कर लोगों को इससे बचने के उपाय बता रहा है जिससे जागरूक होकर लोगों ने यज्ञ, योग, आयुर्वेद व शाकाहार अपनाकर कोरोना को हराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। इस कड़ी में आज का यज्ञ अलख निरंजन आर्य के अगुवाई में भरवलिया बस्ती में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यजमान दिनेश कुमार ने कहा कि यज्ञ से हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यज्ञ कर लेने से पूरे दिन उर्जा बनी रहती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। योगशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने आहुतियाँ दिलाने के साथ साथ दैनिक, साप्ताहिक अथवा पाक्षिक यज्ञ करने की प्रेरणा दी। बताया कि 31जुलाई को दक्षिण दरवाजा तिवारी टोला बस्ती में कोरोना मुक्ति यज्ञ का आयोजन अजीत पाण्डेय तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती के नेतृत्व में अयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवकुश, श्रवण कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, बिन्दु कुमार, अजय कुमार यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।