खाली हाथ रिंगबांध के मरम्मत मे बाढखंड
दुबौलिया/ बस्ती। दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के बैरागल ग्राम पंचायत के टकटकवा मजरे के रिंगबांध पर दबाव बरकरार है 48घंटो की बारिश मे तटबंध पर मरम्मत कार्य न होने से सरयू ने खाली पडे कृषि योग्य जमीन को तेजी से काटती हुई रिंगबांध बांध पर दबाव बनाई हुई हैं।बाढ खंड रिंग बांध के पास हो रही कटान को रोकने के लिए मरम्मत कार्य मे फिर से जुट गया है लेकिन बांढखंड के न तो मिट्टी है।और बोल्डर व मजदूर जिससे टकटकवा के ग्रामीणों की स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।टकटकवा गांव के पूर्व की तरफ सरयू की धारा दलपतपुर गांव के सामने तक कटान करती हुई मुख्य तटबंध की तरफ बढ रही है इसी गांव के पश्चिम की तरफ सरयू तिवारीपुर; गौरा;भनखरपुर गांव के सामने नदी कटान करते हुए तटबंध की तरफ बढ रही है जिससे किसानो की चिंताए बढ गई है केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के कार्यलय के लाल निशान 92;730;से 91;030,दर्ज किया गया है