Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस मुठभेड़ मे 25 हजारिया बदमाश हुआ गिरफ्तार

हर्रैया/बस्ती।(पवन कुमार मिश्रा) पैकोलिया थाना क्षेत्र के पचपेड़वा बभनान मार्ग पर कठौतिया सावडीह तिराहे के पास मंगलवार को पुलिस व एसओजी टीम से बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ में बदमाश तथा एक हे0कां0 घायल हो गए। घायलों को सीएचसी गौर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह व एसओजी प्रभारी मृत्युन्जय पाठक टीम के साथ कठौतिया चौराहा पर थे कि वांछित बदमाश घनश्याम सोनकर पुत्र रामदास सोनकर निवासी बेदीपुर थाना परसरामपुर जिला बस्ती वहां से गुजर रहा था। दोनों तरफ से हुए फायर में जहाँ बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं हे0 कां0 दिलीप कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। अभियुक्त के पास से एक अदद बाइक बिना नंबर प्लेट, एक अबैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त ने बताया कि विगत 23 जून को अपने साथी राम सुभावन, सूरज सोनकर व त्रिभुवन सोनकर के साथ कच्ची शराब लेकर जा रहा था कि इमिलियाधीश के नहर पुलिया के पास पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। परन्तु पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। उसने बताया कि रात में मैं बस्ती से अपने घर जा रहा था कि पुलिस ने घेर कर पकड़ने की कोशिश की। मैंने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। सोंचा था कि आज भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाऊंगा। परन्तु पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मैं घायल हो गया तथा गिरफ्तार कर लिया गया।