Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

डा वी. के. वर्मा ने मरहुम हदीसुन निशा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कबीर के विचारधारा पर प्रकाश डाला

बस्ती। कलेक्ट्रेट परिसर के पास आज कबीर साहित्य सेवा संस्थान बस्ती द्वारा मरहुम हदीसुन निशा के आठवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कबीर सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सामईन फारुखी ने किया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष चिकित्साधिकारी डा वी. के. वर्मा व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीरज कुमार वर्मा रहे।

इस अवसर पर डा वी. के. वर्मा ने मरहुम हदीसुन निशा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कबीर के विचारधारा पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार वर्मा ने संत काव्यधारा पर प्रकाश डालते हुए कबीर के समाज सुधार की चर्चा की। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कबीर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मरहुम हदीसुन निशा को एक आदर्श मां के रुप में याद किया। सभा में पं. चन्द्रबली मिश्र, ओमप्रकाश द्विवेदी, दीनानाथ यादव, गणेश, एडवोकेट दीपक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।