Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम रखने के लिए मिलेगा बेहतर प्लेटफार्म– डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) लगातार सामाजिक और धार्मिक सरोकार से जुड़ा रहने वाला चतुर्वेदी परिवार जनपद ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए वरदान साबित हो रहा है संत कबीर नगर जिले में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के प्रयास से संत कबीर नगर जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है संत कबीर नगर जिले और पूर्वांचल के लोगों को अगले महीने से बीएससी नर्सिंग होम और एनएम की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी कक्षाएं शुरू होने से जहां स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम रखने वाले युवाओं को रोजगार क्षेत्र में बेहतर लाभ मिलेगा वहीं शिक्षण प्राप्त कर खुद को स्वावलंबी बना सकेंगे। आपको बता दें कि संत कबीर नगर जिले में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हॉस्पिटल का निर्माण कराया था सूर्या हॉस्पिटल में लगातार मरीजों का बेहतर इलाज कुशल चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है वहीं डॉ उदय ने जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के युवाओं के लिए बीएससी नर्सिंग होम और एएनएम के कोर्स की बड़ी सौगात दी है वर्ष 2021-22 में प्रवेश प्रारंभ अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। कोर्स चालू होने से जहां युवाओं को बेहतर लाभ मिलेगा वहीं अपने जीवन को स्वास्थ्य क्षेत्र में लाकर सफल बना सकेंगे।

मीडिया से बातचीत में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि बीएससी नर्सिंग होम और एएनएम की कोर्स जारी होने के बाद जल्द ही सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में बी फार्मा डी फार्मा और अन्य कोर्स भी जल्द शुरू करते हुए जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सुविधा भी दी जाएगी।