Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

उफानाई सरयू मैरूंड गांव में बढी दुश्वारियां

-माझा क्षेत्र व बाढ प्रभावित गांव पशुचारे का संकट,पशुपालक परेशान

दुबौलिया/बस्ती।सरयू नदी दूसरी बार उफान पर है।शुक्रवार को यह खतरे का निशान पार कर 8 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी।शनिवार की दोपहर तक केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार सिर्फ एक सेंटीमीटर की बढत दर्ज की गई।खतरे की निशान 92.73 से ऊपर 92.82पर प्रवाहित हो रही है।वही मैरूंड गांव सुविकाबाबू के ग्रामीणों की दुस्वारिया कम होने का नाम नही ले रही है।ग्रामीण नाव के सहारे आ जाकर अपनी दिनचर्या व्यतीत कर रहे है।इस सीजन मे यह गांव दूसरी बार मैरूंड हुआ है।प्रशासन की तरफ से सिर्फ नाव ही लगाई गई है।सरयू नदी का जलस्तर बढने से तटबंध और नदी के बीच बसे आंशिक टेढवा, विशुनदापुर की अनुसूचित बस्ती खजांची पुर गांव का एक पुरवा, अशोकपुर ग्राम पंचायत के कई पुरवे,भुअरिया,बरदिया लोहार ग्राम पंचायत के दक्षिण बसा पुरवा,बानेपुर आदि गांवों के तरफ पानी तेजी से फैल रहा है।लेकिन अभी ये गांव पूर्ण रूप से घिरे नही है।कटरिया चांदपुर तटबंध पर बाढ के पानी का दबाव तेजी से बना हुआ है।गौरा सैफाबाद तटबंध पर टकटकवा से लेकर दलपतपुर गांव के सामने तक पानी का तेज दबाव है।इसी तटबंध पर गौरा,भनखरपुर गांव के सामने कृषि योग्य जमीन धीरे धीरे कटान कर अपनी धारा मे विलीन कर रही है।टकटकवा रिंगबाध अपनी अंतिम सांसे ले रहा है।यह कभी भी कट सकता है।यहाँ ग्रामीण बची खुची गृहस्थी का सामान सुरक्षित स्थान पर पहुचाने के लिए जुट गए हैं।सीएचसी प्रभारी डा. प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मैरूंड गांव सुविकाबाबू मे आशा के द्वारा मेडिकल किट पहुचाई जाएगी।अधीशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि नदी बढ रही है।तटबंध पर दबाव जरूर है।लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है।हमारे एसडिओ व अवर अभियंता लगातार तटबंध की निगरानी कर रहे है।