Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सांसद से मिले सुदाम उठाया ढाई करोड की सडक गुम होने का मामला

बस्ती।आज हर्रैया में नव निर्मित शौ शैय्या हास्पिटल में आक्सीजन व गैस पाइप लाइन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी को ग्यापन देकर ढाई करोड की लागत से महज कागज में बनी सडक के चलते आम आवाम को हो रही समस्या से अवगत कराने पहुंचे समाजसेवी चन्दमणि पाण्डेय के ग्यापन को व्यस्तता के चलते जिलाधिकारी महोदया द्वारा संग्यान में न लिए जाने के चलते समाजसेवी सुदामा ने मौके पर उपलब्ध सांसद हरीश द्विवेदी को ग्यापन सौंपते हुए बताया कि विशेषरगंज बाजार स्थित रामजानकी मार्ग से भकरही,दांवरिपारा होते हुए निदूरी स्कूल तक जाने वाली सडक जिसका शिलान्यास 21नवम्बर 2019को भले ही हुआ व सडक कागज में254.57लाख रूपये से 4.5किमी.बना दिया गया किन्तु सडक जमीनी हकीकत में आधी बनी ही नहीं जहां महूघाट विशेषरगंज मार्ग से निदूरी स्कूल से दांवरिपारा जाने वाली पूर्व में निर्मित मार्ग का महज पैचिंग व आंशिक लेपन कार्य हुआ वहीं विशेषरगंज से भकरही होते हुए दांवरिपारा जाने वाले मार्ग पर कोई काम हुआ ही नहीं महज दांवरिपारा गांव में थोडी सी सडक बना करके बजट का बंदरबांट कर लिया गया फलतः बरसात में सडक पर जल जमाव होने से सडक नाले में तब्दील हो जाती है बलतः उक्त मार्ग से हाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पडता है इतना ही नहीं वर्तमान में निर्माणाधीन महूघाट विशेषरगंज मार्ग के निर्माण में गुणवत्वा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ऐसे में उक्त सडक के भी एक साल से अधिक चलने की उम्मीद नहीं है उन्होंने कहा कि उक्त सडक का स्थलीय निरीक्षण कर दोषियों को दण्डित किया जाय व सडक सही कराया जाय ताकि आम आवाम को राहत मिल सके उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि एक पखवाड़े के अन्दर शासन प्रशासन ने सडक को सही नहीं कराया तो हम ग्रामीणों संग जिलाप्रशासन को घेरने व धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ जगदीश सिंह,रामसजीवन तिवारी, उमानाथ दूवे,आदित्य दूवे,चिंतामणि मिश्र,अतुल शुक्ल सहित दर्जनों ग्रामीण व समर्थक मौजूद रहे।