Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

भूजल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में आमजनमानस को भूजल बचाने व इसकी स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया

बस्ती।आर्य समाज नई बाजार बस्ती द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान के अंतर्गत भूजल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में आमजनमानस को भूजल बचाने व इसकी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। आज इटैलिया मुहल्ले में उपेन्दआर्य के नेतृत्व में आयोजित यज्ञ में पुरोहित अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर पहले से लगभग दुगना खतरनाक है ऐसे में हमें यज्ञ योग और सात्विक भोजन का ही प्रयोग करना चाहिए इससे हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्ण सक्रिय रहेगी और हम कोराेना से बच सकते हैं। हवन में तुलसी, गिलोय, जावित्री, लौंग, गुगुल आदि का प्रयोग संक्रमण को बेहद कमजोर करने वाला है। इसलिए हवन को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर हम खुद तो बच ही सकते हैं साथ ही दूसरों को भी बचा सकते हैं। योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने लोगों को यज्ञ में स्वाहा का उच्चारण लम्बे स्वर से बोलने को कहा और बताया कि इससे फेफड़ों पर बल पड़ता है जिससे सहज में ही प्राणायाम हो जाता हैं और हम आजीवन स्वस्थ रहते हैं। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने जानकारी दी कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आर्य समाज मंदिर गांधी नगर बस्ती में यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शिवकुमार मोदनवाल, सोनी देवी, पलालू सोनकर, कार्तिका देवी,रोहित कुमार, मीत सोनकर, जीत सोनकर, नर्मदा देवी, पुष्पा देवी, पप्पू, श्लोक कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय।