Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

सरयू उफानाई, तटबंध पर बढा दबाव

दुबाैलिया/बस्ती।एक बार फिर सरयू नदी का जलस्तर बढने लगा है।नदी खतरे के निशान 92.730 से 42सेंटीमीटर नीचे 92.310पर प्रवाहित हो रही है। जिससे जिले के अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर व गौरा सैफाबाद तटबंध पर भी पानी का तेज दबाव बना हुआ है।गौरा सैफाबाद तटबंध के भनखरपुर गांव के सामने कृषि योग्य जमीन पर कटान करते हुए।धारा तटबंध की तरफ बढ रही है।टकटकवा रिंगबाध पर पानी का दबाव तेज बना हुआ है।मंगलवार की देर रात गौरा सैफाबाद तटबंध बोल्डर पिचिंग हुए बेस का करीब तीस मीटर लम्बा तटबंध का बेस बोल्डर सहित धारा मे समाहित हो गया।देर रात कटान की सूचना पर आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए थे।हालांकि मौके पर मौजूद बाढखंड के परियोजना के चल रहे कार्यों के मजदूरों ने बोल्डर,मिट्टी व ईट के भरे बोरियों कटान रोकने का प्रयास करने लगे।कुछ देर बाद कटान थम गई।हालांकि बाढखंड के जिम्मेदार इसे लांचिंग मान रहे है।गौरा सैफाबाद के अवर अभियंता विजय प्रकाश ने बताया की करीब 30मीटर का बेस बोल्डर सहित लांच हुआ है।तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है।खतरे की कोई बात नही है।