Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

राकेश श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ,कहा कि विकास ही होगी मेरी प्राथमिकता

बस्ती।निर्वाचित हुए ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। बस्ती सदर एसडीएम समेत प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद गोपनियता की शपथ दिलायी गयी। ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने सबका साथ क्षेत्र के विकास का नारा दिया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी हुई जिसमें सदस्यों से काम के लिए प्रस्ताव मांगा गया। सदस्यों को विश्वास दिलाया कि सबको साथ लेकर चलते हुए क्षेत्र का विकास उनका लक्ष्य होगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दयाराम चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी विधायक रवि सोनकर, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने कार्यक्रम को संबोधित किया। भव्यता के साथ शपथग्रहण आयोजन होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर भी बधाइयों के संदेश चलने लगे। बस्ती सदर ब्लॉक में चुनाव संपन्न होने के बाद ब्लॉक प्रमुख और 103 बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे। पूर्वाहन 11 बजे से शुरू हुआ। जिसमें गांव की सरकार में शामिल होने के लिए ब्लॉक प्रमुखों ने शपथ ली। ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी की शपथ ग्रहण कराने के लिए पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह को चुना गया था। हालांकि सुबह से बारिश होने की वजह से कई जगह आयोजनों में व्यवधान भी पड़े। इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय, गजेंद्र सिंह, राजेश पाल चौधरी, संचालन विवेकानंद मिश्रा, गिल्लम चौधरी, सुशील सिंह, अमृत कुमार वर्मा, आशा सिंह, रोली सिंह, सिद्धार्थ शंकर मिश्रा अंशु सिंह सच्चिदानंद पांडे नितेश शर्मा अतुल सिंह अमरेश पांडे गोपेश्वर त्रिपाठी राजन मिश्रा आशीष गुप्ता आशीष शुक्ला विष्णु भास्कर शुक्ला महेंद्र शंकर अश्वनी उपाध्याय मनमोहन श्रीवास्तव काजू परमेश्वर शुक्ला पप्पू नगर पालिका चेयरमैन रूपम मिश्रा रिंकू श्रीवास्तव जगदीप श्रीवास्तव
सत्येंद्र विश्वकर्मा, सतेंद्र पाण्डेय सहित तमाम कार्यकर्ता एवं कर्मचारी मौजूद रहे।