अज्ञात वाहन की चपेट में सायकिल सवार घायल
कुदरहा/बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास राम जानकी मार्ग पर जा रही अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है।
गुरुवार की देर शाम पिपरपाती एहतमाली गांव निवासी 65 वर्षीय जवाहर लाल यादव पुत्र राम आश्रय साइकिल से कुदरहा बाजार से सब्जी लेकर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही कल्याणपुर गांव के पास पहुंचे थे की रामपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से साइट लगने से राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान खोदी गई पटरी के गड्ढे में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुन ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाए जहां उपचार चल रहा है।