Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

योग का लाभ तभी है,जब नियमित करेंगे-अरविंद श्रीवास्तव

बस्ती।योग का लाभ तभी है,जब योग नियमित करेंगे,यह विचार प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द श्रीवास्तव ने व्यक्त किया,वह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वाधान में चल रहे वर्चुअल योगा इन्ट्रक्टर कोर्स के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे,प्रतिभागियों को योग और प्राणायाम से जुड़ी जानकारी देकर उनका अभ्यास भी कराया गया,रिसोर्स पर्सन के रूप में,योग शिक्षक कुलदीप सिंह,एम.के.मुछाल,बी.इस्लाम,महेश कुमार,लक्ष्मी गुप्ता,सुमन गुप्ता की सहभागिता रही,एलओसी वन्दना तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया,आईटी हेड अदनान हाशमी,अभिषेक कुमार,सूरज कुमार ने तकनीकी सहयोग दिया, सत्या पाण्डेय,विद्याधर वर्मा,नीरज कुमार,सरोज सिंह , मयंक शर्मा,राजीव कुमार,राज कुमार शर्मा,अशोक कुमार,सुनील सिंह, विष्णु विश्वकर्मा,शीलू सेंगर, रामेश्वरी वर्मा,स्वीटी सिंह,अनिता,आँचल,शुभम सोनी,अशोक कुमार,आँसू त्यागी,राज कुमार शर्मा,सूरज सिंह,सुनील गुप्ता,ध्रुव कुमार अवस्थी,उषा तोमर,डॉ.शिप्रा जैन,कौशिल्या साहू,अमिजोत कौर,रिंकू तोमर,हरिप्रीत सिंह,सुनीलआनन्द,रेखा भारद्वाज,नेहा,निवेदिता,संगीता देवी,ललिता देवी,मुक्ता भटनागर,अनुपम कौशल,राजीव जैन, आदि की प्रतिभागिता रही।