Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सरसी का तेल लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

हर्रैया/बस्ती।छावनी थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबा के पास नेशनल हाईवे पर रविवार की भोर में अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया। लोगों की मानें तो चालक को झपकी आ गयी जिसके चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक नंबर यूपी 75 एटी 5487 पर टाइगर ब्रांड सरसो का तेल लदा हुआ था। ट्रक मध्य प्रदेश से बहादुरगंज बिहार प्रदेश जा रही थी। ट्रक चालक अकरम खान पुत्र मोहम्मद शेर निवासी देसर मऊ थाना इकदिल जनपद इटावा तथा क्लीनर रेहान पुत्र रफी निवासी नई बस्ती थाना इटावा सिविल लाइन जनपद इटावा को मामूली चोट आई हैं। दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। खबर मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक मनीष जायसवाल, आरक्षी आनंद राय तथा आरक्षी इंद्रजीत पासवान पहुंच गये।