Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क हादसे में युवक घायल

हर्रैया/बस्ती।राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टैंकर में पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोंटे आई हैं। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंंचाया।
नगर थाना क्षेत्र के रिठिया निवासी 26 वर्षीय बब्बू पुत्र अशोक चौधरी रविवार को करीब 8:30 बजे अपनी बाइक द्वारा अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहे थे कि छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास टैंकर में पीछे से टकरा कर घायल हो गए। दुर्घटना में घायल युवक को गंभीर चोटें आईं हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार तेज थी जिससे अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई। सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे विक्रमजोत चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल ने 108 एंबुलेंस से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंंचाया। पुलिस ने घायल से उनके घर का मोबाइल नंबर लेकर परिजन को सूचना दे दी है।