Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

नगर पालिक अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने किया पौधरोपण

बस्ती।आज वन महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण के तहत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने शिवाकालोनी स्थित नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण कर इस अभियान की शुरूआत की।
इस अवसर पर श्रीमती रूपम मिश्रा ने वार्ड वासियों को वृक्षारोपण का महत्तव भी समझाया और सभी से पौधे लगाने की अपील की उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण और प्रकृति की सुरक्षा मानवीय समाज की सुरक्षा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए। वृक्ष हमें फल-फूल के साथ ही जीवन दायिनी आक्सीजन भी प्रदान करते हैं पुराणों में भी वृक्षों का उल्लेख किया गया है ऋषि मुनियों ने वनों में ही तपस्या की है पौधारोपण से अधिक महत्व है उनकी सुरक्षा इसलिए जो भी पौधे लगाये जाए उसके सुरक्षा के पुक्ता प्रबन्ध किये जायें। छोटे से लाभ के लिए हम वन संपदा को खत्म करते हैं इससे एक ओर जहाॅ भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण भी प्रभावित होता है इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। हमें अपन मन में संकल्प लेना होगा कि प्रकृति से सद्भाव के साथ जुड़कर रहना है आइ्र्रये हमसब मिलकर इस बारे में सोचे कि हम अपनी धरती को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए क्या-क्या कर सकते है तथा किस तरह इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
वृक्षारोपण के दौरान प्रमुख रूप से अ0अधि0 अखिलेश त्रिपाठी, सफाई इं0 दिनेश वर्मा, नपा कर्मचारी वेद प्रकाश पाण्डेय, राजकुमार लाल, अजय तिवारी, समाज सेवी संतोष शुक्ला, सतीश सोनकर, रामू पाठक, पप्पू भईया, लवकुश चैबे, संदीप शुक्ला, सफाई नायक मो0 रियाज अहमद, श्याम लाल गौड़, मो0 अहमद, स्थानीय निवासीगण आशुतोष मिश्रा, राघवेन्द्र कुुमार नायक, सचिदानन्द सिंह, कमल सिंह, विमल सिंह, पंकज चैधरी, प्रतीक पाण्डेय, अमित पाल, सहित तमाम वार्ड वासी उपस्थित रहे।