Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

दो साल से नहीं चल रही है अल्ट्रसाउंड मशीन समाजसेवी बबीता शुक्ला ने खड़े किए सवाल

बस्ती में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जानी मानी समाजसेवी बबीता शुक्ला को शिकायत मिली की जिले की सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन काम नहीं कर रही है । लिहाजा बबीता ने स्थिति गंभीरता को देखते हुए खुद जिला अस्पताल पहुंच गईं। उन्होने वहां के हालात को देखा तो सन्न रह गईं। इतना ही नहीं सबूत के तौर पर बबीता ने वीडियो ताकि अस्पताल प्रशासन बाद में मुकर न जाए । वीडियो में देखकर लगता है कि अस्पताल में कई दिनों से झाड़ू नहीं लगाया है। फर्स पर आपको गंदगी देखने को मिल जाएगी।इतना ही नहीं अस्पताल में कर्मचारी नदारद दिखे । मरीज जहां तहां अस्ताल में पड़े थे उनकी कोई खोज खबर नहीं लेने वाला था। खैर जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली तो कुछ जूनियर कर्मचारियों को भेजकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की , अब सवाल ये उठता है कि आखिर आम जनता को लेकर बस्ती का अस्पताल प्रशासन इतना लापरवाह क्यों है। खैर आपको लगता है कि हम अपने तरफ से मनगढंत आरोप लगा रहे हैं । तो चलिए आपको वहां का वीडियो दिखा देते हैं जिससे आपको तसल्ली हो जाए कि ये आरोप कोई अपने नहीं लगाए गए हैं बल्कि प्रमाण के साथ हैं।

हालांकि अस्पताल में जाने के बाद जो उन्होने देखा उसके बाद अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी है । अगर जल्द व्यवस्था दुरूस्त नहीं हुई तो फिर इसकी शिकायत ऊपर तक की जाएगी और इतना ही नहीं। उन्होने कहा कि इस कोरोना काल के दौरान इस तरह की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से भी शिकायत करने की चेतावनी दी है। उन्होने कहा कि इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था फिलहाल बीमार है ।