Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है पौधरोपण

बभनान/गोण्डा।आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा में पर्यावरण दिवस मनाया गया वहीं प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है। अमूमन होता यह है कि सरकारें या स्वयंसेवी संस्थाएं जोरशोर से बड़े पैमाने पर पौधारोपण तो करती हैं, लेकिन उनका परिणाम लगभग शून्य ही आता है। इस अवसर पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधारोपण का महत्व भी समझाया उक्त बातें सैन्य विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एस के पांडे ने कहा कि पौधरोपण कर सभी से पौधों की देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति को वरदानी इसलिए कहा गया है, कि वह परमात्मा का दिया हुआ अनुपम उपहार है। जिसकी वास्तविक अनुभूति के लिए प्रकृति के साथ समय बिताना व तालमेल बनाए रखना आवश्यक है। जितना हम प्रकृति के सानिध्य में रहेंगे आत्मा उतनी ही सतोप्रधान बनती जाएगी। एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ स्मिता पांडे ने कहा कि पर्यावरण दिवस के इस मौके पर हम सभी कम से कम पांच पौधे लगाकर उनकी देखभाल पेड़ बनने तक करें। एक पेड़ एक पुत्र के समान है। बिना पेड़ों के मानव जीवन संभव नहीं है। लगातार पेड़ों का कटान होने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ श्रवण कुमार शुक्ला ने कहा कि ने कहा कि वृक्षों की सेवा बच्चों की तरह करनी चाहिए। वृक्षों की संख्या कम होने से ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। वृक्ष धरा के आभूषण हैं प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से पांच पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान डॉ अजय कुमार मौर्य, विक्रम पांडे, स्कंद शुक्ला, रवि कुमार कौशल, प्रतिमा शाह, सोनिया गुप्ता, पूजा तिवारी, साक्षी सिंह, आदि लोगों का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।