Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ से हमें अपने वैदिक संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है-राधेश्याम आर्य

बस्ती। गर्भवती महिलाओं और बच्चों में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है साथ ही जो गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति है उन्हें भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए ऐसे में यज्ञ एक थेरेपी के रूप में उनका बचाव करता है। यह बातें कोरोना मुक्ति यज्ञ अभियान के अंतर्गत सुर्तीहट्टा बस्ती में यज्ञ कराते हुए अचार्य देवव्रत आर्य ने कही। इससे पूर्व शिक्षिका अनीता बरनवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुये यज्ञ में सम्मिलित लोगों ने यज्ञ में आहुतियाँ देते हुए कोरोना के हर वेरियंट्स से बचने के लिए यज्ञ को ही आधार माना। इस अवसर पर राधेश्याम आर्य ने बताया कि यज्ञ से हमें अपने वैदिक संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर अनिल कुमार, अनूप कुमार, राधा देवी, प्रखर बरनवाल, राम विलास बरनवाल, सिमरन बरनवाल सहित उपस्थित लोगों ने आहुतियाँ दीं।