Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

योग सिखाता है जीवन जीने की कला-ललिता प्रदीप

बस्ती।योग सिखाता है जीवन जीने की कला,योग के बिना जीवन अधूरा रह जाता है,यह विचार स्टेट कमिश्नर गाइड ललिता प्रदीप ने प्रादेशिक योगा इन्ट्रक्टर शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित ऑन लाईन योगा प्रशिक्षण शिविर में सत्र की शुरुआत प्रार्थना से हुआ,प्रोफेसर जीएस शुक्ल ने योग और रोग,नो योर बॉडी विषय पर अपने विचार व्यक्त किया, डॉ. बी इस्लाम ने माइक्रो योगा प्रैक्टिस के अभ्यास बताया,जनपद बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,नेशनल लेवल माइक्रो योगा इन्ट्रक्टर एवं मुख्य योग शिक्षक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट(पतंजलि) कुलदीप सिंह,डॉ.एमके मुछाल,महेश कुमार,सुमन,लक्ष्मी प्रादेशिक योगा शिविर में मेंटर के रूप सहयोग प्रदान कर रहीं हैं ,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आईटी अदनान हाशमी द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा,सत्र संचालन वंदना तिवारी द्वारा ने किया जाय, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,मुख्य योग शिक्षिका पतंजलि,लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,गाइड कैप्टन सरोज सिंह,स्काउट मास्टर नीरज कुमार सहित आँचल,शुभम सोनी आदि की प्रतिभागिता रही।