Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जयन्ती पर याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम

बस्ती । अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिन्हाजुल हक के संयोजन में गुरूवार को कांग्रेस कार्यालय पर मशहूर स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी को उनके 116 वीं जयंती पर याद किया गया।

मिनहाजुल हक ने कहा कि बिहार में जन्मे अब्दुल कय्यूम अंसारी एक सच्चे देशभक्त व स्वतंत्रता सेनानी थे। आजीवन उन्होंने देश सेवा की। कहा कि कय्यूम साहब एक जमींदार थे। अपनी बहुत सारी जमीनें लोगों के विकास के लिए दी। अपनी सैकड़ों दुकानें गरीबों के बीच बांटी। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे की टांग खींचने की बजाए एकजुट होकर अपने समाज व देश के विकास के लिए आगे आना होगा।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव डा. वाहिद सिद्दीकी एवं अयाज अहमद ने कहा कि अब्दुल कय्यूम अंसारी ने अपनी कौम की खिदमत के लिए जमीन तक बेच दी। पिछड़े मुसलमानों के विकास के लिए उन्होंने पिछड़ा आयोग का गठन किया। इनके बताए रास्ते पर चलने की हम कोशिश करेंगे। उन्होंने जो कार्य किया, उससे हमें सीख लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलीम अख्तर, वृजेश कुमार आर्य, कैफिलवरा, शहादत हुसेन, नफीस अहमद, इजहार अहमद, इकबाल अहमद, फिरोज अख्तर आदि शामिल रहे।