Monday, March 17, 2025
बस्ती मण्डल

अपने करीबी युवा नेता आलोक उपाध्याय के जन्मदिन को डॉ उदय ने बनाया खास, केक कट कर दी बधाई

संतकबीरनगर|जितेन्द्र पाठक|– अपने चाहने वालों के हर सुख दुख में सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी हमेशा खड़े रहते हैं आज मौका था अपने करीबी युवा नेता आलोक उपाध्याय के जन्मदिन का इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी इस अवसर पर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने युवा नेता आलोक उपाध्याय के जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी इस कार्य को देखकर आलोक उपाध्याय चेहरे पर एक अनोखी मुस्कान देखने को मिली। आपको बता दे की मौका था युवा नेता आलोक उपाध्याय के जन्मदिन का इस जन्मदिन को अनोखा बनाने के लिए सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद मे आलोक उपाध्याय का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया केक काटकर जहां जन्मदिन की डॉक्टर उदय ने बधाई दी वहीं आलोक उपाध्याय के लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर हीरा सिंह, अंकित पाल, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी निहालचंद पांडे, सूर्या एकेडमी के व्यवस्थापक बलराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।