Sunday, May 19, 2024
हेल्थ

कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सरकार सक्रिय

संतकबीरनगर।(संवाददाता)सेमारियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 किट वितरण व निःशुल्क इलाज का भी शुभारंभ किया गया। वे लक्षणयुक्त बच्चों को निशुल्क किट देंगी। इसके लिए निगरानी समितियां घर-घर जाकर सर्वे करेंगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारियावां में निगरानी समिति को किट सौंपी गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारियावां ब्लाक परिसर में आशा कार्यकर्ताओं को लगभग 100 किट प्रदान की गई। भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष चौधरी रामसागर,राम पुरुषोत्तम गुप्ता ने किट का वितरण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारियावां में हुए कार्यक्रम में अधीक्षक डॉक्टर जगदीश पटेल, बीपीएम राजेश पाण्डेय व भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष चौधरी रामसागर , पूर्व मंडल अध्यक्ष राम पुरुषोत्तम गुप्ता ने निगरानी समिति की सदस्य आशा कार्यकर्ताओं में कोविड-19 किट का वितरण किया। यह किट गांवों में शून्य से 18 वर्ष तक के लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।