Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

सुरेश मण्डल अध्यक्ष, सन्तोष महामंत्री बने

बस्ती। मंगलवार को ठेकेदार संघ खाद्य एवं रसद विभाग की बैठक कोर्ट एरिया के निकट स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में बस्ती संभाग मंें पंजीकृत हैण्डलिंग एवं परिवहन ठेकेदारों की समस्याओं पर विचार के साथ ही संघ का पुर्नगठन किया गया।

सर्व सम्मत से सुरेश चन्द्र राय मण्डल अध्यक्ष, राधेश्याम गुप्ता, अंजनी कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, सन्तोष अग्रहरि महामंत्री और राजीव कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
मण्डल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र राय ने कहा कि ठेकेदार नवीन शासनादेश / सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी कार्य हेतु निकाली गई निविदा में हिस्सा नहीं लेंगे। कहा कि ठेकेदारों का विभाग से 31 मार्च 2022 तक अनुबंध प्रभावी है, विभाग द्वारा दबाव बनाये जाने एवं अनुबंध प्रभावी होने के बाद भी टेण्डर निकाले जाने का वे विरोध करंेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो प्रकरण को सक्षम न्यायालय के समक्ष चुनौती दी जायेगी।