Tuesday, February 11, 2025
बस्ती मण्डल

मां की डांट से नाराज बेटी ने की आत्महत्या

बस्ती: थाना क्षेत्र के गंधरिया बुजुर्ग गांव की 12 वर्षीय सूफिया पुत्री मो. सलीम घर में ही रस्सी का फंदा बनाकर लटक गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सोमवार की देर रात सूफिया और उसकी मां सैरुन्निशा के बीच मोबाइल चलाने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। बेटी के पास मोबाइल देखकर मां हैरत में पड़ गई। इसको लेकर पूछताछ की तो वह नाराज हो गई। मंगलवार की सुबह सूफिया की मां चूड़ी बेचने के लिए घर के बाहर गई थी। इसी बीच बेटी ने खुदकशी कर ली। मां वापस घर लौटी मो बेटी का शव लटकता मिला। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि मृतका के पिता मोहम्मद सलीम सोमवार को मजदूरी करने कानपुर चले गए थे। सूफिया पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। मां चूड़ी बेंचकर और पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।