Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

तालाब की खोदाई एवं सफाई जेसीबी से कराये जाने पर ग्रमीणों में आक्रोश

कुदरहा/बस्ती।विकास खण्ड कुदरहा के बारीघाट ग्राम पंचायत में मंगलवार को ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से तालाब की खोदाई व सफाई का काम कराए जाने पर गांव वालों ने विरोध शुरू कर दिया ।जेसीबी से तालाब की खोदाई का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तथा ब्लॉक के अधिकारियों को भी भेज दिया।

मंगलवार को बारीघाट ग्राम पंचायत के बैरवा गांव के पश्चिम जेसीबी मसीन द्वारा तालाब की खोदाई कराए जाने पर गांव के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया ।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा का कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा ।अभी एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए इसी तालाब पर भुगतान लिया गया है ।मनरेगा मजदूरों से कराने के बजाए ग्राम प्रधान अरूण चौधरी जेसीबी से करा रहे है ।प्रधान की पत्नी नीलम चौधरी ही रोजगार सेवक भी है। ग्राम प्रधान का कहना है कि जेसीबी से तालाब के खोदाई का कार्य उनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है ।वहीं ग्राम पंचायत की सेक्रेटरी पूनम श्रीवास्तव का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होने बताया कि कूडा हटाया जा रहा था ।तालाब की खोदाई नहीं हो रही थी ।जबकि वायरल वीडियो में तालाब की खोदाई होते स्पष्ट नजर आ रहा है ।ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान पहले मशीन से काम कराते है और बाद में आईडी जनरेट कर भुगतान करा लेते है ।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कुदरहा संजय नायक का कहना है कि मामला उनके संज्ञान मे हैं ।वायरल वीडियो का जांच किया जाएगा ।दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
अज़मत अली
कुदरहा ।