Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड प्रार्थना से हुआ लीडर ट्रेनर मीट के दूसरे दिन की शुरुआत

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ द्वारा आयोजित वर्चुअल लीडर ट्रेनर मीट में सत्र की शुरुआत स्काउट गाइड प्रार्थना से हुई,ततपश्चात लीडर ट्रेनर एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय ने प्रथम दिन की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत किया,स्काउट सम्बर्ग से लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत शुक्ल ने आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत किया।
प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सबका स्वागत किया।
सीनियर लीडर ट्रेनर हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण के सिद्धांतों,ट्रेनर और ट्रेनीज के परस्पर सम्बाद और अनुभूतियों पर चर्चा की गई, तत्पश्चात प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने संप्रेषण के सिद्धांत,कम्युनिकेशन टेक्निक,सम्प्रेषण पद्धति और बैरियर्स के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
संयुक्त निदेशक दी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नेशनल हेडक्वार्टर नई दिल्ली के अमर छेत्री ने रूल्स बुक में अमेंडमेंट्स पर चर्चा की,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (आई टी) अदनान सिद्दीकी ने सोशल नेटवर्किंग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला,तत्पश्चात निदेशक ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट एंड मैसेंजर पीस प्रसन्ना श्रीवास्तव ने व्हाट इज एडल्ट स्काउटिंग विषय पर जानकारी दी।
प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया,प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेन्द्र सिंह हंसपाल,प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कामिनी श्रीवास्तव,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित ने सत्र को सम्बोधित किया,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मण्डल सुरेश प्रसाद तिवारी के साथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने अपने विचार प्रादेशिक मंच पर साझा किया।