Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ से मनुष्यों की ही नहीं सम्पूर्ण सृष्टि की रक्षा सम्भव-अचार्य देवव्रत

बस्ती। आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती द्वारा घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ के क्रम में आज दुर्गा मंदिर गांवगोड़िया बस्ती में अचार्य देवव्रत द्वारा व आर्य समाज नई बाज़ार में आदित्य नारायण गिरी द्वारा पर्यावरण शोधक व वायरस नाशक ओषधियों से यज्ञ कराया गया। पुरोहितों ने बताया कि यज्ञ से केवल मनुष्यों की ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों, कीटाणुओ एवं वृक्ष वनस्पतियों के आरोग्य की भी रक्षा होती है । आज स्वामी दयानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुर्तीहट्टा पुरानी बस्ती मे विधि विधान से यज्ञ किया गया । यज्ञ मे आमजनमानस के अलावा पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए । यज्ञ के पश्चात समस्त को घर पर यज्ञ करने व वैक्सीन जल्दी से जल्दी लगवाने के लिए प्रेरित किया गया । शिक्षक राम कुमार वर्मा ने बताया कि यज्ञ से प्रदूषित हवा के घातक प्रभाव को कम किया जा सकता है। नवल किशोर चौधरी कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि अग्निहोत्र की विभूति कीटनाशक होने से घाव, त्वचा रोग,वातावरण इत्यादि के लिए अत्यंत उपयुक्त है । ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज बस्ती ने बताया कि यज्ञ के द्वारा जो शक्तिशाली तत्व वायुमण्डल में फैलाये जाते हैं उनसे हवा में घूमते हुए असंख्य रोग, कीटाणु सहज ही नष्ट होते हैं । इस अवसर पर अनूप कुमार त्रिपाठी, दिनेश मौर्य राधा देवी, गोपाल, सहित अनेक लोगों ने आहुतियाँ दीं।