Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

मिरवापुर गांव के पूर्व प्रधान एवं सेक्रेटरी ने स्कूल की बाउण्ड्री बनवाये बगैर 3,55,667 रूपया खाते से निकाल लिया।

बस्ती।(अखिलेश कुमार यादव) गौर विकास खण्ड के मिरवापुर गांव के पूर्व प्रधान राजमणि पाण्डेय एवं सेक्रेटरी सुबाष चौधरी ने सरकारी स्कूल की बाउण्ड्री बनवाये बगैर 3,55,667 रूपया खाते से निकाल लिया। ग्रामीणों का इसका पता चला तो विरोध शुरू हो गया। उमा भारती पत्नी काशीराम अब मिरवापुर की प्रधान हैं। कार्यवाही की डर से पूर्व प्रधान ने सरकारी स्कूल की बाउण्ड्री बनवाने का काम शुरू कर दिया।

ग्रामीण इसका भी विरोध कर रहे हैं। कांशीराम ने सीडीओ को शिकायती पत्र देकर प्रधान से सरकारी धन की रिकवरी करवाने की मांग किया है। इससे पहले भी मार्च 2021 में जिलाधिकारी को पत्र देकर ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये तमाम कार्यों की जांच करवाकर कार्यवाही की मांग किया था। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय कमेटी बनाकर शिकायतों की जांच कराने का निर्देश दिया था, लेकिन शिकायत और डीएम का निर्देश ठंडे बस्ते में चला गया। एक बार फिर गांव के काशींराम ने मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान प्रधान द्वारा की गयी अनियमितता की ओर आकृष्ट कराते हुये सरकारी धन के रिकवरी की मांग किया है।