Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम – डॉ नवीन सिंह

बस्ती। 7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष की भांति 21 जून 2021 को मनाया जा रहा है । यह दिन वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है और इसी तिथि को आदियोगी भगवान शिव ने सप्तर्षियों को योग की शिक्षा दी थी । योग मनुष्य को स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करता है । बस्ती ही नहीं पूरे विश्व के 36 देशों में विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में वर्चुअल ऑनलाइन फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम एवं टि्वटर पर प्रसारित होगा यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम पचौरी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉक्टर रमेश चंद्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है
विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉक्टर नवीन सिंह जी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्षा प्रो. डॉ अर्चना दुबे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 6:45 पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सांसद बस्ती माननीय हरीश द्विवेदी जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया जाएगा । सुबह 6:47 से 7:00 बजे तक सांसद जी का उद्बोधन होगा | 7:00 बजे से आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित 45 मिनट का योग प्रोटोकॉल होगा जिसमें ग्रीवा चालन , स्कंद चालन , कटि चालन , घुटना चालन , ताड़ासन , वृक्षासन , पादहस्तासन , त्रिकोणासन , अर्ध चक्रासन , भद्रासन , वज्रासन , अर्ध उष्ट्रासन , उष्ट्रासन , वक्रासन , मकरासन , भुजंगासन , शलभासन , सेतुबंधासन , उत्तानपादासन , अर्ध हलासन , पवनमुक्तासन , शवासन , नाड़ी शोधन प्राणायाम , अनुलोम विलोम , शीतली प्राणायाम , भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान कराया जाएगा । कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों से ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनायें ।