Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

चौकीदार गांवो में बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखें-रामकृष्ण मिश्र

भानपुर/बस्ती: सोनहा थाने पर रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने चौकीदारों संग बैठक किया। इस दौरान उन्होंने चौकीदारों को गांव में घटित छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखने की नसीहत देते हुए उन्हे उनकी जिम्मेदारियां बताईं।

थाना प्रभारी ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदारों गांव में होते हैं इस वजह से उन्हें हर गतिविधियों की जानकारी होती है लेकिन इसकी सूचना चौकीदारों के द्वारा समय से थाने पर नहीं दिया जाता है। जिसके वजह से अपराधिक घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी अपने हल्का प्रभारी व बीट आरक्षी पर तुरंत दें। जिससे समय रहते अपराधिक घटनाओं पर निरोधात्मक कारवाई किया जा सके। गांवो में बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखें। उन लोगों की एक लिस्ट तैयार करें जो लोग मौहोल को खराब कर सकते हैं। रोटेशन के हिसाब से सप्ताह में एक दिन थाने में आकर गांव में चल रही गतिविधियों की सूचना देतें रहें। गांवो में जाकर हल्का दारोगा व बीट के सिपाही चौकीदारों से मिलते रहेंगे। जिससे अपराधियों व अपराध को नियंत्रित किया जा सके।