Sunday, May 5, 2024
हेल्थ

12 से 25 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान

बस्ती। कोविड-19 दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रति व्यापक जनजागरूकता के लिए 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों से उपचार एवं बचाव के बारे में जानकारी देंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि दस्तक एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा, जागरूकता, सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन, संचार रणनीति है, जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश को पहुंचाकर उन्हें दिमागी बुखार की समस्या को निपटाने के लिए प्रेरित करेंगी। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, एएनएम, स्कूल शिक्षक, ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में चिन्हित बुखार के रोगियों को निकट के सरकारी अस्पताल में त्वरित तथा सही उपचार कराये जाने पर विशेष बल दिया गया है। घर-घर भ्रमण के दौरान कार्यकत्री एवं आशा 15 वर्ष के कम आयु के बच्चे अथवा टी0वी0 रोगी के लक्षण वाले व्यक्ति के घर पर स्टीकर लगायेंगे। समय-समय पर मातृत्व समूहों की बैठक आयोजित करेंगी तथा पेयजल को साफ करने के लिए क्लोरीनेशन का डेमो करेंगी।

उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान आशा एंव आगनबाड़ी प्रत्येक मकान पर टी0वी0 रोगी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी। टी0वी0 रोगी की जानकारी मिलने पर उसका नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित सूची तैयार कर एएनएम के माध्यम से ब्लाक को उपलब्ध करायेंगी। उसके अलावा बुखार के रोगी, इन्फ्लुएन्जा लाइफ इलनेश (आईएलआई) तथा कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार करेंगी और एएनएम के माध्यम से ब्लाक पर उपलब्ध करायेंगी।