Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

फायरिंग के मामले में तीसरा अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

हर्रैया/बस्ती।पैकोलिया पुलिस ने विगत 5 जून को हुए फायरिंग के मामले में तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। दो अभियुक्त को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीनों अभियुक्त एक युवक को जान से मारने के प्रयास के आरोप में फरार चल रहे थे। तीनों अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 – 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

बताते चलें कि 5 जून को विनय कुमार यादव उर्फ रोहित पुत्र राम सुख निवासी कलानी खुर्द थाना छावनी, बडेरिया कुंवर बारात आये थे। बारात से रात करीब 11 बजे घर लौटते समय हर्रैया- बभनान मार्ग पर टूटी भीटी गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दिया। तीन राउंड चली फायरिंग में एक गोली विनय कुमार के पेट में लगी जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े। गोली की आवज सुनकर आसपास के लोगों को घटना की ओर आता देख हमलावर फरार हो गये थे।

पिता राम सुख ने पुलिस को तहरीर देेेकर आदित्य वर्मा पुत्र अमरपाल वर्मा निवासी देवकली रानी, अभिमन्यु सिंह पुत्र धनंजय सिंह निवासी लजघटा तथा शिवम तिवारी उर्फ कल्लू पुत्र देवमणि तिवारी निवासी बहवा कलानी थाना छावनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। 12 जून को पुलिस ने शिवम तिवारी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 13जून को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने अभियुक्त अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को पैकोलिया पुलिस के हवाले कर दिया, जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। तथा मंगलवार को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, उ0नि0 सुरेश यादव की टीम ने आदित्य वर्मा पुत्र अमरपाल वर्मा को विक्रमजोत- टूटी भीटी मार्ग पर स्थित पुरैना खास गांव के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से एक अदद अबैध पिस्टल 32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है। नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।