Monday, April 29, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या एकेडमी में कल से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं सभी तैयारियां हुई पूरी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी विद्यालय में प्रवेश लिए सभी छात्र छात्राएं ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे। कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा वहीं सरकार की गाइडलाइन के बाद ऑफलाइन शिक्षा कार्य भी दिशा निर्देश के बाद शुरू किया जाएगा विद्यालय में नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया जारी है छात्र-छात्राएं और अभिभावक ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से विद्यालय में अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है वही 11 कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ की जाएंगे। सभी छात्र छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ सकते हैं। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार ने 3 महीने शुल्क माफी करते हुए राहत दिया है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि कोविड महामारी के चलते विद्यालय बंद है और सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 15 जून से ऑनलाइन कक्षाएं छात्र छात्राओं के लिए शुरू किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भी छात्र-छात्राएं अभिभावक और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की है कि वह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें जिससे से छुटकारा मिल सके। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश से छूटे छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश विद्यालय में पहुंचकर सुनिश्चित करा सकते हैं