समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया दर्जनों गांवों का दौरा, लोगों के दुखों में हुए शामिल
संतकबीरनगर-जितेन्द्र पाठक| कोरोना काल से लेकर अब तक लगातार लोगों की मदद करने वाले शिक्षाविद समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज जिले के दर्जनों गांव का दौरा किया इस दौरान जहां समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दो मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद की वही बीमार व्यक्ति के घर पहुंच कर कुशल क्षेम जाना। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को अपने बीच पाकर लोगों ने आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी लगातार लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं|
इसी क्रम में आज समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अपनों के दुखों में सम्मिलित हुए। सबसे पहले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी रनिया पुर गांव स्थित शंकर यादव के घर पहुंचे शंकर यादव के पिता जी की कुछ दिन पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन किया। इसके बाद समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी बसुलहिया कटका गाव पहुचे जहा के रहने वाले राम उग्रह उर्फ मेघु सिंह को फालिज मार दिया था डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पीड़ित से मुलाकात करते हुए उनके स्वास्थ्य की कामना की आर्थिक मदद करते हुए आगे भी अन्य मदद देने का भरोसा दिया। इसके बाद समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के खजुहा गांव पहुंचे जहां पर 2 दिन पूर्व विंध्याचल यादव नाम के युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। युवक की मौत से पूरा परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा था पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देते हुए पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। अपने बीच समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को पाकर लोगों ने कहा कि खुशी में तो सभी शरीक होते हैं लेकिन दुख में शरीक होने वाला सच्चा समाजसेवी कहलाता है। इस दौरान राजू यादव,राम बहादुर सिंह,त्रिपुरारी सिंह,रविन्द्र यादव,सौरव सिंह, बलराम यादव,निहाल पाण्डेय,अंकित पाल,आलोक उपाध्याय, आनंद ओझा,संदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।