Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

महाराज गुहयराज निषाद की जयंती धूमधाम से मनी

कप्तानगंज/बस्ती I(अरुण कुमार) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और निषादराज गुह्य की मित्रता अपने आप में बेमिसाल है जो सामाजिक समरसता की एक अद्भुत मिसाल पेश करती है I जिस भाव से प्रभु राम ने निषाद राज के मित्रता की श्रेष्ठता अपने जीवन में सिद्ध की थी उसी तरह से प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने श्रृंगवेरपुर में 33 करोड़ की लागत से उनका भव्य स्मारक बनवाने की शुरुआत करके निषादों के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया है I यह बातें राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने सोमवार को कप्तानगंज से इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित निषाद राज़ गुह्य की जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही I विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रभु राम की नैया पार कराने वाला यह समाज दो बार हमारी जिंदगी या पार लगाई I इसीलिए समाज में इनकी अलग पहचान बनी हुई है I भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा कि मित्रता निभाने की सीख जो हमें निषादराज से मिली वह आज भी अनुकरणीय है I आज भी यह समाज मित्रता के निर्वहन के लिए किसी हद तक जाता हुआ दिखाई पड़ता है I वीरेंद्र निषाद दयाराम निषाद ,रामवृक्ष निषाद, ओमकार निषाद, अंबिका प्रसाद निषाद ,झिनकान चौधरी ने निषाद राज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला I संचालक विनोद निषाद ने किया I जहां पर लालमणि निषाद रामकेवल निषाद, सुभाष चन्द्र निषाद प्रधान ,अंबिका प्रसाद निषाद, साहब दीन निषाद ,राज बहादुर निषाद श्याम लाल ,निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे I