Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

महिला आरक्षी ममता चौहान ने पेश की मानवता की मिसाल

गौर/बस्ती (अखिलेश यादव) गौर थाना मे तैनात आरक्षी ममता चौहान जब पहरा ड्युटी करके वापस लौट रही थी तब उन्होंने देखा कि एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष थी गौर थाना गेट के बाहर कूड़ा बीन रहा है जिसे देखकर महिला आरक्षी ममता भावुक हो गयी बच्चे के पास जाकर उस बच्चे से नाम पता पूछा बच्चे ने अपना नाम अजीत पुत्र बूचे निवासी ग्राम धोबहिया थाना गौर जनपद बस्ती बताया तब महिला आरक्षी ममता चौहान ने उसे बुलाकर नहला धुला कर चाय नाश्ता करवाया एंव गौर बाजार ले जाकर नए कपड़े दिलाए तथा उसे पहनाया पूछ ताछ मे बच्चे ने बताया कि वह लॉक डाउन के कारण स्कूल नहीं जा पा रहा है माता-पिता के आय का साधन भी लॉकडाउन के कारण खत्म हो गया है इसलिए वह कूड़ा बीन रहा है जबकि उसका मन पढ़ने का है तब महिला आरक्षी ममता चौहान ने लाकर उस बच्चे को नई किताबें दिलाई जिससे बच्चे के चेहरे पर नई मुस्कान आ गई महिला आरक्षी ममता एक मिसाल पेश किया बच्चे को वापस घर भेजवाया ।