Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण

हर्रैया/बस्ती। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वी0 एम0 एकेडमी भीटी मिश्र विद्यालय के परिसर में भारतीय स्टेट बैंक भीटी मिश्र के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा शनिवार को वृक्षारोपण किया गया। स्टेट बैंक के सौजन्य से विद्यालय में 10 आम के वृक्ष लगाये गये। उक्त अवसर पर शाखा प्रबंधक ने उपस्थित गणमान्य को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं। वृक्ष से हमें लकड़ी, फल, ईंधन, फर्नीचर तथा सबसे जरूरी चीज आक्सीजन प्राप्त होता है, जिसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते हैं। दिन प्रतिदिन मनुष्य अपनी आवश्यकता के लिए वृक्षों को काट रहा है। परन्तु उस अनुपात में वृक्ष नहीं लगा रहा है जिस अनुपात में जन संख्या बढ़ रही है। विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार यादव ने लोगों को अधिक से अधिक पौध लगाने की अपील करते हुए स्टेट बैंक के प्रबंधक तथा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह, अध्यापक प्रद्युम्न उपाध्याय, मनीष वर्मा, संतोष यादव, ओमी पाण्डेय, लक्ष्मी सिंह, वन्दना सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।