Tuesday, July 2, 2024
गोरखपुर मण्डल

लोगो को जागरूक करने,वेक्सिनेशन हेतु प्रोत्साहित करने में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं-मुख्यमंत्री

देवरिया। कोरोना महामारी पर यथाशीघ्र काबू पाने हेतु टेस्ट, ट्रीट व ट्रीटमेंट रणनीति पर काम कर रहे हैं, आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पहली बार भारत सरकार ने आक्सीजन एक्सप्रेस चला कर, सेना के विमान का भी उपयोग कर मरीजो तक ऑक्सीजन पहुचाने का कार्य किया,इसके लिए हम केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

उन्होंने आज देवरिया सदर अस्पताल के कोविड 19 वार्ड की ब्यवस्था देखी।
उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगो को जागरूक करने,वेक्सिनेशन हेतु प्रोत्साहित करने में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा वैक्सीन जरूर लगवाए, जिससे सुरक्षा कवच उपलब्ध हों,टेस्ट कराने से हिचके नही, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए हम कोरोना पर अवश्य विजय पा लेंदगे,जैसे हमने इंसेफेलाइटिस पर विजय प्राप्त कर ली।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी आज कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति,का जायजा लेने देवरिया पहुँचे और, सदर अस्पताल के कोविड सेंटर का निरक्षण कर इस दिशा में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कतरारी प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों, से बात कर उन्हें टेस्ट कराने व वेक्सिनेशन कराने को कहा।
उन्होंने मझगावा अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया।
विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के खिलाफ गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली उन्होंने देवरिया में पीकू वार्ड बढ़ाने के साथ लार अस्पताल पर भी पीकू वार्ड बनाने की स्वीकृति दी।
उन्होंने कहा देवरिया के अधिकारियों व चिकित्सको के प्रयास से रिकबरी रेत 93 प्रतिशत से अधिक है, हमने संकल्प लिया है कि जैसे इन्सेफेलाइट्स पर काबू पाया गया वैसे ही कोरोना पर भी काबू पा लेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि थर्ड बेव से भयभीत नही होने की जरूरत है, जल्दी ही 12 से 15 वर्ष आयु वाले लोगो के लिए भी टीका आ जायेगा जिसके लिए हम सभी को टीका लगाने की ब्यवस्था कर रहे हैं।
सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह,व प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान, कृषि मंत्री सुर्यप्रताप शाही, राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, काली प्रसाद, सुरेश तिवारी, नीरज शाही, सहित अन्य जन प्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रेस ब्रीफिंग के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जबाब दिए बगैर योगी जी चले गए।